टिहरी : व्यापार संघ ने किया टिहरी पुलिस का धन्यवाद, जानिए क्यों
टिहरी : व्यापार संघ ने किया टिहरी पुलिस का धन्यवाद, जानिए क्यों
टिहरी पुलिस ने व्यापार मंडल अध्यक्ष के खाते में वापस कराए 7000 रूपए तो व्यापार संघ के साथ पूरे नैनबाग ने टिहरी पुलिस का धन्यवाद किया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 21.5.2024 साइबर ऑनलाइन शिकायत नंबर 33505240007938 अपर उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह रावत को दिनांक 19.05.24 को एक प्रार्थना पत्र जांच हेतु थाना कैम्पटी से डाक द्वारा प्राप्त हुआ जिसमें शिकायत कर्ता दिनेश सिंह तोमर व्यापार मण्डल अध्यक्ष नैनबाग के खाते से दिनांक 18.05.2024 को 7000/- रुपए का transaction किसी अन्य खाते में हो गया था। जिसकी उनके द्वारा साइबर थाना देहरादून में ऑनलाइन शिकायत की गई थी। शिकायत पर अ0उ0नि० प्रमोद रावत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त खाते की केवाईसी मंगाई गई तो वह खाता आंध्र प्रदेश का निकला जिसमे अपर उप निरीक्षक द्वारा उस व्याक्ति से फोन पर सम्पर्क कर उस व्याक्ति को अवगत कराते हुये कहा गया कि दिनांक 18.05.2024 को समय 23.36 बजे आपके खाते में ₹7,000/ आये हैं जो दिनेश तोमर नाम के व्यक्ति के हैं उक्त व्यक्ति द्वारा यह कहा गया कि आप उस ट्रांजैक्शन का स्क्रीनशॉट मुझे भेजें दें जैसे ही हमारे द्वारा उक्त व्याक्ति को स्क्रीन शॉट भेजा तो उस व्याक्ति द्वारा तत्काल वह पैसा दिनेश सिंह तोमर व्यापार मंडल अध्यक्ष नैनबाग के खाते में भेज दिया ततपश्चात दिनेश सिह तोमर द्वारा अवगत कराया की मेरे पैसे मेरे खाते में वापस आ गये है। आप यदि त्वरित कार्यवाही नही करते तो शायद मेरे पैसे मुझे नही मिलते तथा दिनेश सिंह तोमर व्यापार मंडल अध्यक्ष नैनबाग के साथ ही पूरे नेनबाग द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की भूरी–भूरी प्रशंसा की गई|