Tehri Garhwalसामाजिक
टिहरी : अगर आप श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करना चाहते है तो पढ़ ले ये खबर, आचार संहिता लागू होने से अब नहीं होगा ये काम
टिहरी : अगर आप श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करना चाहते है तो पढ़ ले ये खबर, आचार संहिता लागू होने से अब नहीं होगा ये काम

नई टिहरीः श्रम विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर जो सामग्री वितरण व नवीनीकरण कार्य का कार्य किया जा रहा था वह आज आचार संहिता लागू होने के चालते बंद कर दी गयी है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया इस दौरान कार्यालय में भीड़ नहीं हो सकती है इसलिए इसकी देखते हुए श्रम कार्ड नवीनीकरण का कार्य भी बंद रहेगा। उन्हेंने बताया कि इस दौरान केवल पुत्री विवाह सहायता मृत्युप्रांत सहायता तथा शिक्षा सहायता संबंधी आवेदन कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया की सामग्री वितरण व नवीनीकरण का कार्य चुनाव संपन्न होने के बाद शासन के दिशा निर्देश पर किया जाएगा
Advertisement...