श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय मुख्यालय में शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं अकादमिक भवनों के निर्माण हेतु शासन ने 21.04 करोड़ किये स्वीकृत।माननीय मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण एवं शिलान्यास।
दिनांक 10.03.2024 को माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के विभिन्न विभागों की विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया गया।श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवनों के निर्माण हेतु 21.04 करोड का लोकापर्ण एवं शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा तथा अन्य गरिमामय व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. एन. के. जोशी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
शासन द्वारा स्वीकृत की गई धनराशि से विश्वविद्यालय को एक नया रूप मिलेगा जिसमें नवीन शैक्षणिक एवं प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण, लैक्चर रूम, लाईब्रेरी रूम, प्रोफेसर रूम, फैकल्टी रूम, गैर शिक्षण कर्मचारी हेतु कार्यालय एवं रिकॉर्ड रूम, रिशेप्शन एवं कैंटीन ब्लॉक, सूचना डेस्क निर्माण, ट्रांजिट होस्टल निर्माण तथा कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं मुख्य वित्त अधिकारी हेतु आवासीय भवनों का निर्माण कार्य शामिल है।
ब्रिडकुल को सम्बन्धित कार्यों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है, और उनके अधिकारियों के साथ जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी।विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माननीय कुलपति के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी।