Tehri Garhwal

टिहरी : पुलिस ने यहां से बालिका व बालक को किया सकुशल बरामद, जानिए क्या है मामला

टिहरी : पुलिस ने यहां से बालिका व बालक को किया सकुशल बरामद, जानिए क्या है मामला

टिहरी पुलिस ने अपहृता बालिका (17वर्ष) व बालक (17वर्ष)को चण्डीगढ से सकुशल बरामद किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24.09.2023 को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक पुत्री के दिनांक 23.09.2023 को घर से स्कूल के लिये जाने व वापस ना आने दिनांक 25.09.2023 को एक और व्यक्ति द्वारा अपने नाबालिक पुत्र के दिनांक 23.09.2023 को घनसाली बाजार जाने व वापस न आने के सम्बन्ध में प्रस्तुत तहरीर के आधार पर थाना घनसाली में क्रमशः मु0अ0सं0 39/2023 व 40/2023 अन्तर्गत धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार टिहरी पुलिस ने सीआईयू शाखा की सहायता से सीसीटीवी फुटेज व गुमशुदा बालक व बालिका के मोबाईल लोकेशन के आधार पर गुमशुदा/अपहृत बालक व बालिका का लोकेशन व सुरागरसी पतारसी की गयी तो दोनों की लोकेशन मंगलूरू, कर्नाटका मिली जहां पर पूर्व में भी थाना पुलिस ने 10 दिन तक कर्नाटका में रहकर दोनों की तलाश हेतु भरसक प्रयास किये गये किन्तु उपरोक्त दोनों बालक व बालिक द्वारा लगातार अपना लोकेशन बदलने के कारण बरामदगी चुनौतीपूर्ण होती जा रही थी टिहरी पुलिस टीम ने अपहृता की बरामदगी हेतु कर्नाटका , महाराष्ट् के पुणे मुम्बई आदि जिलों में तथा सम्भावित स्थानों पर पतारसी सुरागरसी की गयी किन्तु अपहृता को बरामद नहीं किया जा सका उच्चाधिकारीगण के निर्देश में थाना स्तर पर पुनः टीम गठित कर मुकदमा उपरोक्त के बालक व बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम को उक्त बालक व बालिका की नयी लोकेशन के आधार पर चण्डीगढ पंजाब रवाना किया गया पुलिस टीम के अथक प्रयास से तथा सटीक मोबाईल लोकेशन विश्लेषण के आधार पर दोनों बालक व बालिका को दिनांक 06.01.2024 को रानीमाजरा न्यू चण्डीगढ से सकुशल बरामद किया गया। बरामदशुदा दोनो बालक व बालिका को आवश्यक कार्यवाही के पश्चात मेडिकल परीक्षण के उपरान्त माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस टीम थाना घनसालीः- 

Advertisement...

1. थानाध्यक्ष श्री राजेश बिष्ट

2. उ0नि0 श्री सत्येन्द्र भण्डारी

3. म0उ0नि0 बरसा रमोला, 

4. हे0का0 81 राजीव कुमार, 

5. म0का0 विमला शर्मा, थाना घनसाली

6. कानि0 नजाकत अली व कानि0 रविन्द्र नेगी , सीआईयू शाखा, जनपद टिहरी गढवाल ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button