टिहरी : मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए कौन है ये व्यक्ति
टिहरी : मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए कौन है ये व्यक्ति
12 घंटे के भीतर टिहरी पुलिस ने मंदिर में चोरी का खुलासा करते हुए 01 व्यक्ति को मय माल के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02.01.2024 की सुबह वादी राकेश प्रसाद उनियाल पुत्र स्व.ज्योति प्रसाद उनियाल निवासी ग्राम गोदमू लिसबिजोरा थाना चंबा टिहरी गढ़वाल ने थाने में आकर एक तहरीर बाबत गांव के राज राजेश्वरी माता मंदिर में बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से माता की सोने की नथ, व दान पात्र से नकदी चोरी के संबंध में तहरीर दी गई
वादी के तहरीर पर तत्काल थाना पर मु.अ.स. 01/24 धारा 457, 380 IPC पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणों को सूचना से अवगत कराकर अधिकारीगणों से प्राप्त दिशा-निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त मय माल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुखबिर की सूचना पर आज दोपहर में सौदकोटि मोड़ से अभियुक्त चंद्रबीर सिंह नेगी उर्फ पुत्र श्री विक्रम सिंह नेगी निवासी ग्राम सोंडकोटी बादशाहीथोंल थाना चंबा टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर घटना से संबंधित सम्पूर्ण चोरी माल बरामद कर लिया गया। अभि. को आज आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्त पूर्व में भी तीन बार जेल जा चुका है, जिसका गुंडा एक्ट में भी कार्यवाही की जायेगी।
अभि0 का नाम पता
चंद्रबीर सिंह नेगी उर्फ बंटी पुत्र श्री विक्रम सिंह नेगी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सोंडकोटी बादशाही ठौल थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल।
बरामद माल
1. पीली धातु की नथ- 01अदद
2. नकदी- 10580/ रुपए
पुलिस टीम
1.श्री एल एस बुटोला (थानाध्यक्ष)
2. Asi राकेश राणा
3. Asi जय कुमार (विवेचक)
4. हे.का. महेश
5. का. दिनेश