टिहरी : विजय दिवस को लेकर डीएम ने की अधिकारीयों को साथ बैठक, अधिशासी अधिकारी टिहरी को दिए ये निर्देश, पढ़िए
टिहरी : विजय दिवस को लेकर डीएम ने की अधिकारीयों को साथ बैठक, अधिशासी अधिकारी टिहरी को दिए ये निर्देश, पढ़िए
आगामी 16 दिसम्बर, 2023 को विजय दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका टिहरी को युद्ध स्मारक की साफ-सफाई की व्यवस्था, साज-सज्जा, शहीद सॉउन्ड सिस्टम, देश भक्ति गीत आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। फूल मालाओ की व्यवस्था हेतु जिला उद्यान अधिकारी, यातायात संचालन व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग, शहीद की विधवाओं/आश्रितों को उनके निवास स्थान से युद्ध स्मारक नई टिहरी तक लाने तथा कार्यकम समाप्ति के बाद उनके निवास स्थान तक छोड़ने हेतु वाहनों की व्यवस्था उप जिलाधिकारी नरेन्द्रनगर/घनसाली/टिहरी, पेयजल व्यवस्था हेतु जल संस्थान, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने विजय दिवस मनाये जाने हेतु जनपद के ब्लाक/तहसील नियत मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से.नि. कर्नल योगेंद्र ने बताया कि 16 दिसम्बर को विजय दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय नई टिहरी में नव निर्मित युद्ध स्मारक बौराड़ी में शहीदों की प्रतिमाओं/चित्रों पर मल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे।
इस अवसर पर सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।