टिहरी : यहां खाई में गिरा ट्रक दो लोगों की मौत, जाने कहां का है मामला
टिहरी : यहां खाई में गिरा ट्रक दो लोगों की मौत, जाने कहां का है मामला

टिहरी जिले के देवप्रयाग से बड़ी दुःखद घटना सामने आ रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 सेवा के माध्यम से समय 21.36 बजे थाना देवप्रयाग को सूचना प्राप्त हुई कि तीनधारा और बछेलीखाल के बीच कुछ आवाजें और पत्थर गिरने की सूचना दी गयी उक्त सूचना पर चौकी तीनधारा और थाने से SSI अनिरुद्ध मैठाणी मय फ़ोर्स मोके पर पहुँचे तो तीनधारा से 2-3 km ऋषिकेश की तरफ करीब 500-600 फुट गहरी खाई में एक ट्रक(डम्फर) जिसका नम्बर UK12CA- 1267 है गिरा दिखाई दिया , चौकी/थाना/sdrf द्वारा सर्च अभियान/ राहत बचाव कार्य जारी रखते हुए दुर्घटनास्थल की गहरी खाई से 02 व्यक्तियों क्रमशः (1) राकेश सिंह S/O उमेद सिंह उम्र करीब 34 वर्ष R/O ग्राम व पोस्ट मंजकोट जनपद टिहरी व
(2) रविन्द्र लाल S/O राकेश लाल उम्र करीब 26 वर्ष R/O ग्राम मरगॉव पोस्ट रामपुर तहसील श्रीनगर जिला पौड़ी को 108 एम्बुलेंस के द्वारा CHC देवप्रयाग भिजवाया गया जहां उपरोक्त दोनों को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। नावक्त होने के कारण पंचायतनामा की कार्यवाही नही की जा सकी प्रातः पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही परिजनों के आने पर की जाएगी, वाहन स्वामी को सूचित किया गया, दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है, दोनों मृतकों के शव को सुरक्षा की दृटिगत मोर्चरी श्रीनगर भिजवाया गया ऑपरेशन रात के तीन बजे तक चला।