Tehri Garhwalउत्तराखंडपर्यटन

टिहरी : पांच दिवसीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल का समापन, खिलाड़ियों को किये गए प्रशस्ति पत्र शॉल एवं मोमेंटो प्रदान, पढ़िए

टिहरी : पांच दिवसीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल का समापन, खिलाड़ियों को किये गए प्रशस्ति पत्र शॉल एवं मोमेंटो प्रदान, पढ़िए

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में 24 नवम्बर, 2023 से आयोजित पांच दिवसीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल का आज मंगलवार को टिहरी झील बोटिंग पॉइंट पार्किंग के निकट स्थित खाली प्रांगण में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले स्टाफ एवं प्रतियोगिता में शामिल सभी पैराग्लाइडिंग खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र शॉल एवं मोमेंटो प्रदान किये गए। 

प्रतियोगिता के अंतिम दिवस मंगलवार को भी पैराग्लाइडिरो द्वारा निकट राजा का महल प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल से टिहरी झील के ऊपर करतब/शो दिखाते यथा सिक्रो फ़्लाइंग, विंग शूट जम्प, स्काई डाइविंग करते हुए निकट बोटिंग पॉइंट कोटी कलोनी के खाली प्रांगण में उतरकर प्रतियोगिता शांतिपूर्ण आयोजित की की गई।

Advertisement...

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर मुख्य कार्याधिकारी उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद अश्विनी पुंडीर, विशेष कार्याधिकारी उत्तराखंड विकास परिषद मनोज जोशी, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, विजेन्द्र पांडेय एवं लता बिष्ट, साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, सीईओ मंत्रा पैराग्लाइडिंग कम्पनी तानाजी ताकवे सहित स्थानीय प्रशासन/पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। उक्त प्रतियोगिता में अपनी अलग अलग श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान विजेताओं की सूची निम्न है।

SIV competition ( Men)

1. Gautam

2. Bharath konjetl N

3. Nikhil Thakur

 

SIV female

1. Prea Jain

The acro competition

1. Mr Vijay Thakur

2. Manoj Kumar

3. Gaurav

 

जिला सूचना अधिकारी

टिहरी गढ़वाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button