श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने चलाया स्वच्छता अभियान
श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने चलाया स्वच्छता अभियान
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टि0ग0 के अधिकारियों कर्मचारियों तथा विश्वविद्यालय मुख्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा मा0 कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी के नेतृृत्व मे विश्वविद्यालय मुख्यालय की परिधि में स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत पूर्ण लग्न एवं जोश के साथ श्रमदान किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कार्मिक 01 अक्तूबर, 2023 को प्रातः 10 बजे स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आगे आये। प्रो0 एन0के0 जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वच्छ भारत हम सभी की जिम्मेदारी है और हर प्रयास अहमियत रखता है। स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए इस उत्कृष्ट प्रयास में विश्वविद्यालय परिवार शामिल है। उन्होनें कहा कि पूरे देश में लोग आज सुबह 10 बजे से स्वच्छता अभियान में भाग लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित कर रहे हैं, यह अभियान गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जा रहा है। यह पहल स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की एक कड़ी है।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विश्वविद्यालय मुख्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया कि 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री पं0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंति को विश्वविद्यालय मुख्यालय में हर्षाेउल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाय। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 बी0एल0आर्य, सहायक कुलसचिव (प्रशासन) श्री डी0एस0रावत, प्र0 निजी सचिव श्री वरूण डोभाल, श्री अखिलेश रावत, श्री जितेन्द्र रावत,, श्री गजेन्द्र रावत,, श्री मनोज कुमार, श्री राहुल सजवाण, श्री विनोद पाण्डे, श्री अभिषेक भण्डारी श्री अमित सजवाण आदि उपस्थित रहे।