उत्तराखंड सरकार की योजनाओं और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विकास रथ और एलईडी वाहनों को रवाना किया। राज्य के 300 प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक और एलईडी के जरिए फिल्में दिखाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सभी जिलों में सात रूट तय किए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास से सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विकास रथ/एलईडी वाहनों का फ्लैग आफ किया। हर रूट पर एक विकास रथ/एलईडी वाहन, एक नुकड़ नाटक दल और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य के माध्यम से आम जन तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाएगी। सरकार की योजनाओं का यह प्रचार अभियान पूरे दिसंबर माह चलाया जाएगा।