टिहरी : पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 67 मकान मालिकों का 6,70,000 का किया चालान, आप भी न करें ये गलती…
दिनांक 24-09-23 को मुनि की रेती पुलिस द्वारा चलाया गया सत्यापन अभियान| श्री नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में यह अभियान आयोजित किया गया। अभियान का उद्देश्य जनपद में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करना था।
इसके तहत, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा कई क्षेत्रों में सत्यापन अभियान का आयोजन किया गया, जैसे कैलाश गेट क्षेत्र, बंधा पुल, भजन गढ़ रोड, राजीव ग्राम, चीनी गोदाम रोड।इस अभियान के तहत थाना स्तर पर चार टीमें गठित की गईं।
- टीम A- SSi योगेश पाण्डेय के नेतृत्व में।
- टीम B- चौकी प्रभारी तपोवन si प्रदीप रावत नेतृत्व में।
- टीम C-चौकी प्रभारी ढालवाला si आशीष शर्मा नेतृत्व में।
- टीम D- चौकी प्रभारी कैलाश गेट श्री राजेन्द्र रावत के नेतृत्व में।
थाना पुलिस ने 65 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिन्होंने बाहरी व्यक्तियों और किरायदारों का सत्यापन नहीं किया था। इन 65 मालिकों से 10,000-10,000/- रु कुल 6,70,000/-रु के चालान किये जो की माननीय न्यायालय प्रेषित किये जाएंगे
पुलिस ने पूर्व में भी कई बार जनमानस को किरायदारों का सत्यापन कराने के लिए अवगत किया है, लेकिन फिर भी मालिकों द्वारा सत्यापन नहीं कराया गया है। पुलिस द्वारा आम जनमानस को यह निर्देश दिया गया है कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराए पर रखने से पहले उनका सत्यापन कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।आने वाले दिनों में भी ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट में भी पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेंगी।