Tehri Garhwal

बड़ी खबर : टिहरी बांध प्रभावित गांवों को करीब 87 करोड़ की धनराशि वितरित, इन गांवों को मिली धनराशि, पढ़िए

बड़ी खबर : टिहरी बांध प्रभावित गांवों को करीब 87 करोड़ की धनराशि वितरित, इन गांवों को मिली धनराशि, पढ़िए

नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी) टिहरी बांध प्रभावित गांवों में पुनर्वास निदेशालय की ओर से अब तक चिन्हित परिवारों को करीब 87 करोड़ की धनराशि वितरित कर दी हैं। इनमें नंदगांव के ग्रामीणों को पहली और दूसरी किस्त जारी कर दी गई है। जबकि सिल्ला उप्पू, उठड़ और भटकंडा के ग्रामीणों को पहली किस्त की धनराशि देने की प्रक्रिया चल रही है। इस माह के अंत तक इन गांवों को यह धनराशि उनके खातों में क्रेडिट करा दी जाएगी।

टिहरी बांध प्रभावित नदंगांव, खांड-धारमंडल, गडोली, उठड़, भटकंडा, सिल्ला उप्पू, पिपोला-खास के ग्रामीणों को सम्पार्श्विक क्षति नीति (झील के कारण भूस्खलन प्रभावित गांवों के बनाई नीति) के तहत प्रत्येक परिवार को 74.40 लाख रूपये की धनराशि दिए जाने का निर्णय हुआ है। अब तक नंदगांव के 24 में से 23 परिवारों ने पहली और दूसरी किस्त दे दी गई है। इसी तरह खांड-धारमंडल के 32 में 26 परिवारों, गडोली में 38 में से 27 परिवारों, उठड़ में 15 में से 7 परिवारों को प्रथम किश्त की धनराशि निर्गत कर दी है। वहीं भटकंडा में चिन्हित 25, सिल्ला उप्पू के 14 और पिपोला खास के 23 परिवारों को पहली किश्त जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। इस तरह टीएचडीसी से मिली धनराशि में से पुनर्वास विभाग ने 87 करोड़ रूपये बांध प्रभावितों को वितरित कर दिए हैं। पुनर्वास विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि नंदगांव के ग्रामीणों ने अधिग्रहण की गई भूमि की रजिस्ट्री विभाग के नाम कर दी है। इसलिए वहां सभी ग्रामीणों को पूर्ण भुगतान किया गया है। बताया कि नियम के अनुसार चिन्हित परिवारों को स्वीकृत धनराशि का 50 प्रतिशत भुगतान पहली किस्त के रूप में किया जाता है। जबकि अवशेष भुगतान के लिए संबंधित परिवार को भवन ध्वस्तीकरण, भूमि का बैनामा और रजिस्ट्री पुनर्वास विभाग के नाम पर करनी जरूरी है। बताया कि इस संबंध में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी ग्रामीणों के साथ बैठक, अखबारों में विज्ञापन देकर जानकारी दे रहे हैं। इस माह के अंत तक सिल्ला उप्पू, उठड़, भटकंडा और पिपोला-खास के ग्रामीणों को प्रथम किस्त की धनराशि जारी की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर संपूर्ण भुगतान के लिए आवेदन करें।

Advertisement...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button