Tehri Garhwalशिक्षा

टिहरी : चिकित्सा मंत्री ने सीएमओ को दिए इन पदों पर विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश, पढ़िए

टिहरी : चिकित्सा मंत्री ने सीएमओ को दिए इन पदों पर विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश, पढ़िए

एएनएम और लैब टैक्निशियन बनना चाह रहे हैं तो खबर आपके लिए है खबरों के अनुसार कल चिकित्सा मंत्री धन सिंह रावत ने टिहरी सीएमओ को निर्देश दिया है कि जल्द ही एएनएम और लैब टैक्निशियन के भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी करें आपको बता दें कि प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालय शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शुक्रवार को जिला सभागार नई टिहरी में चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा की आउटसोर्स के माध्यम से तैनात कार्मिकों के नवीनीकरण की प्रक्रिया तीन साल तक विभागाध्यक्ष स्वयं करें।‘सितम्बर में सभी ग्राम सभाओं में रोस्टर बनाकर स्वास्थ्य मेले लगाये जायें।

चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री जी द्वारा जनपद में आशा, एएनएम, सीएचओ, वार्ड ब्याय, नर्स, लैब टैक्निशियन, फर्मसिस्ट, एम्बुलेंस वाहन, वाहन चालक, स्वास्थ्य उपकरण, दवा आदि की जानकारी ली गई। चिकित्सा मंत्री ने सीएमओ को निर्देश दिये कि एएनएम और लैब टैक्निशियन भर्ती हेतु जल्द विज्ञप्ति जारी कर कार्यवाही करें। कहा कि आउटसोर्स के माध्यम से तैनात कार्मिकों के नवीनीकरण की प्रक्रिया तीन साल तक विभागाध्यक्ष स्वयं करें तथा तीन साल बाद शासन को भेजें। कहा कि जनपद को 4 एमबीबीएस तथा 04 पीजी डॉक्टर एक सप्ताह में उपलब्ध करा दिये जायेंगे मंत्री जी द्वारा डेंगू, आई फ्लू, एनीमिया आदि बीमारियों एवं इलाज के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि हर ब्लॉक में डॉक्टर के लिए आवासीय भवन हो, एम्बुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम 20 मिनट से अधिक न हो, ‘‘खुशियों की सवारी‘‘ वाहन हर ब्लॉक में हो, खराब खड़े वाहनों को नीलाम करने, 10 साल से अधिक एवं 02 लाख किमी. से अधिक चले वाहन को नियमानुसार नीलाम करने, मोतिया बिन्द का लक्ष्य तय कर ऑपरेशन करने के निर्देश दिये गये।

चिकित्सा मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि सितम्बर में सभी ग्राम सभाओं में रोस्टर बनाकर स्वास्थ्य मेले लगाना सुनिश्चित करें, जिसके तहत हर गांव में सभी का आयुष्मान कार्ड, डिजिटल आईडी, हर व्यक्ति की रेण्डम चैकिंग तथा सभी प्रकार की जांचे की जायें। कहा कि घर में कोई प्रसव न हो, जच्चा बच्चा की सुरक्षा के दृष्टिगत एक सप्ताह पूर्व ही अगर अस्पताल में एडमिट किया जाना हो तो आवश्यक कार्यवाही करें। बताया कि जिस गांव में सड़क नही है, वहां डंडी-कंडी/पालकी के माध्यम से कार्य कर 15 सौ रूपये दिये जा रहे है, 270 जांचे निःशुल्क की जा रही है। बताया कि जल्द ही लगभग 03 हजार नर्सों की भर्ती की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button