Tehri Garhwalस्वास्थ्य

टिहरी : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने गृह मंत्री को लिखा पत्र प्रतापनगर के लिए की ये मांग, पढ़िए खबर

टिहरी : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने गृह मंत्री को लिखा पत्र प्रतापनगर के लिए की ये मांग, पढ़िए खबर

टिहरी जिले बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिले के तहसील प्रताप नगर में क्षेत्र की जनता की परेशानी को देखते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष टिहरी राकेश राणा ने उत्तराखंड सरकार गृहमंत्री से लंबगांव स्थित अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मोर्चरी पोस्टमार्टम हाउस खोलने की मांग की है 

 

 

सेवा में 

माननीय गृह मंत्री जी

उत्तराखंड सरकार देहरादून 

 

द्वारा :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 

           टिहरी गढ़वाल नई टिहरी

टिहरी जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष टिहरी राकेश राणा ने उत्तराखंड सरकार गृहमंत्री से लंबगांव स्थित अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मोर्चरी पोस्टमार्टम हाउस खोलने की मांग की है 

*विषय- प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के पट्टी उपली रमोली,रोणद रामोली, पट्टी ओण, पट्टी भदुरा, पट्टी रेका के केंद्र बिंदु लंबगांव स्थित अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मोर्चरी पोस्टमार्टम हाउस खोलने विषयक* ।

 

महोदय 

            उपरोक्त विषयक आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा कि टिहरी बांध बन जाने के कारण भारी-भरकम जलाशय की वजह से प्रताप नगर क्षेत्र जिला मुख्यालय से बहुत दूर और अलग-थलग पड़ गया है लगातार हो रही वाहन दुर्घटना, आकस्मिक मृत्यु ,एवं अन्य प्रकार की घटनाओं के बढ़ते कारण से क्षेत्र के लोगों को अप्रिय घटना पर मृतक का पोस्टमार्टम कराना पड़ता है जिसके लिए पीड़ित परिजनों एवं सगे संबंधियों को लगभग सो किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर जिला मुख्यालय नई टिहरी आना पड़ता है । 

पीड़ित परिजनों को समय के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी भुगतना पड़ता है । जो कि न्याय संगत नहीं है ।

 

अतः महोदय से निवेदन है कि प्रताप नगर क्षेत्र के केंद्र बिंदु लमगांव जिसकी आबादी लगभग एक लाख से ज्यादा की है में स्थित अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोन्ड लंबगांव में मोर्चरी हाउस पोस्टमार्टम रूम स्वीकृत कराने की कृपा कीजिएगा हम सभी क्षेत्रवासी आपकी ऋणी और आभारी रहेंगे 

 

         महोदय यह कार्य जनहित में किया जाना नितांत आवश्यक है।

 

आदर सहित 

राकेश राणा

 सदस्य क्षेत्र पंचायत

 प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल

अध्यक्ष

 जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button