Tehri Garhwalस्वास्थ्य

टिहरी : तम्बाकू पर नियंन्त्रण पाने की निशानी गंगा प्रसाद की सफल कहानी, आप भी छोड़ें तम्बाकू, पढ़िए कैसे

टिहरी : तम्बाकू पर नियंन्त्रण पाने की निशानी गंगा प्रसाद की सफल कहानी, आप भी छोड़ें तम्बाकू, पढ़िए कैसे

‘तम्बाकू पर नियंन्त्रण पाने की निशानी गंगा प्रसाद की सफल कहानी-दृढ संकल्प और परिवार के सहयोग से तम्बाकू के सेवन पर पाया नियंत्रण।

राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय बौराड़ी में स्थापित तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र में सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं बुधवार को तम्बाकू का सेवन करने वालों के लिए काउंसिलिंग की जाती है, जिसमें तम्बाकू के हानिकारक प्रभाव व उनसे से बचने के उपाय बताये जाते है।

मनोवैज्ञानिक डॉ. रीना ने बताया कि बात जुलाई 2022 की है, जब एक 40 वर्षीय व्यक्ति श्री गंगा प्रसाद ने बौराड़ी चिकित्सालय के तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र में पहंुचा और अपनी आप बीती काउंसलरों को बताई। उसने बताया कि वह तम्बाकू की गिरफत में इस कदर फंसा हुआ था, कि रात को सोते समय भी मुंह में तम्बाकू भर कर सोता था। तम्बाकू का सेवन करने के कारण श्री गंगा प्रसाद का वजन काफी कम था, जैसा कि उन्होंने बताया कि उनको भूख भी कम लगती थी। तम्बाकू के सेवन से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने लगा। टीसीसी सेंटर जिला चिकित्सालय बौराड़ी में उनका उचित परामर्श कर उनको निकोटेक्स गम दिया गया और बराबर जांच की गई। गंगा प्रसाद द्वारा मनोवैज्ञानिक द्वारा बताये गये हर स्टेप को फॉलो किया गया और धीरे धीरे अक्टूबर 2022 में तम्बाकू पर पूर्ण नियन्त्रण पा लिया। बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button