टिहरी : अपहरण के मामले में अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिक को किया सकुशल बरामद
टिहरी : अपहरण के मामले में अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिक को किया सकुशल बरामद
टिहरी पुलिस से बड़ी खबर सामने आ रहे हैं खबरों के अनुसार पुलिस ने यहां अपहरण के मामले में अभियुक्त को चण्डीगढ़ से गिरफ्तार किया है अभियुक्त के पास से नाबालिक अपह्ता को सकुशल बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02.05.2023 को राजेन्द्र लाल द्वारा राजस्व थाना बडोन पर आकर सूचना दी कि दिनांक 30.4.2023 को रविन्द्र लाल द्वारा मेरी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर भगा कर ले गया है इस आधार पर मु0अ0सं0 01/2023 धारा– 363/366A भादवि बनाम रविन्द्र लाल पंजीकृत किया गया मामले की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए उक्त प्रकरण राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना कीर्तिनगर में अपह्ता की तलाश हेतु एक टीम गठित की गयी गठित टीम द्वारा तत्काल अपहृता की बरामदगी हेतु गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए व सी.आई.यू. (टि.ग.) की सर्विलांस टीम की सहायता से दिनांक 09.06.2023 को अभियुक्त रविन्द्र लाल पुत्र प्रेमलाल निवासी कपरोली, टि0ग0 उम्र 30* वर्ष को चण्डीगढ़ से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहर्ता को सकुशल बरामद कर घटना का अनावरण किया गया। पीडिता बालिका का मेडिकल कराया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त रविन्द्र उपरोक्त को अंतर्गत धारा 363/366A/376 भादवि व 5/6 पोक्सो अधि0 में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 सत्येन्द्र भण्डारी
2. म0उ0नि0 शाहिदा परवीन (विवेचक)
3. हे0कानि0 देवेंद्र
4- म0कानि0 162 दीपा
5- का0 206 नजाकत अली- एस0ओ0जी0