Tehri Garhwalउत्तराखंड
बधाई : टिहरी जनपद के प्रणव गैरोला ने पास की UPSC परीक्षा, पढ़िए…

टिहरी: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2022 (UPSC Civil Services Exam 2022) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। वहीं विकासखंड भिलंगना के दूरस्थ गांव पट्टी गोनगढ़ के आर्स गांव निवासी प्रणव गैरोला ने यूपीएससी की परीक्षा को पास कर प्रदेश के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है।
आपको बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। जानकारी के अनुसार प्रणव गैरोला की शिक्षा शुरुआत से ही चंडीगढ़ में हुई हैं। प्रणव की शिक्षा के क्षेत्र में काफी रुचि रही है। जिसकी वजह से प्रणव ने यूपीएससी में 925 वीं रैंक हासिल की हैं। प्रणव के पिता विजय प्रकाश गैरोला एक दवाई की कंपनी में काम करते है और माँ गृहणी हैै।
Advertisement...