राहत : टिहरी वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ये बिल होंगे माफ…
नई टिहरी शहर में लंबे समय से पानी का बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है राज्य सरकार ने नई टिहरी में सभी प्रकार के पेयजल उपभोक्ताओं के लिए राहत देने की पहल की है। आपको बता दें कि कल टिहरी भाजपा जिलाअध्यक्ष राजेश नौटियाल के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस संबंध में मुलाकात की थी जिला अध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल ने आज प्रेस वार्ता कर कहा कि नई टिहरी शहर नगर के पेयजल मूल्यो एवं सीवर सीट शुल्क के राजस्व वसूली नोटिस स्थगित किए जाने एवं बकाया देयकों में नगर के सभी प्रकार के पेयजल उपभोक्ताओं को कई तरह से राहत देने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की राज्य सरकार की पहल सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि टिहरी जनपद मुख्यालय नई टिहरी नगर जो टिहरी बांध विस्थापित पुनर्वास स्थल भी है में गत 5-6 वर्षों से पेयजल देयकों का कई उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान न करने पर जल संस्थान नई टिहरी द्वारा राजस्व वसूली के भी नोटिस जारी कराए जा चुके थे। जिसकी वसूली तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित होने से नगर के होटल व्यवसायियों तथा शिक्षण संस्थानों सहित अनेक उपभोक्ताओं में भय एवं बेचैनी का माहौल व्याप्त था, और उनके द्वारा विभिन्न माध्यमों से भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन को पहल कर राज्य सरकार से वार्ता करने का लगातार आग्रह किया जा रहा था। विषय की गंभीरता को देखते हुए जिला संगठन के निर्णय पर जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल की अगुवाई में कल 28 मार्च को राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री मा० पुष्कर सिंह धामी जिनके पास पेयजल विभाग का भी जिम्मा है से राज्य सचिवालय देहरादून में मुलाकात कर उक्त के संबंध में पूर्ण विषय को उनके संज्ञान में लाया गया। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर भाजपा शिष्ट मण्डल की उत्तराखंड शासन के पेयजल सचिव नितेष झा से विस्तृत चर्चा वार्ता हुई। जिसके फलस्वरूप शिष्ट मंडल और जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निलीमा गर्ग के मध्य नई टिहरी नगर की पेयजल उपभोक्ताओं को जारी राजस्व वसूली की कार्यवाही एवं जल संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही स्थगित (रखने) करने तथा नई टिहरी नगर के घरेलू एवं अघरेलू सभी तरह के उपभोक्ताओं को वकाया देयको मे कई प्रकार से राहत देने एवं अप्रैल 2023 के पश्चात के जल मूल्यों के संबंध में शासन स्तर पर समिति बनाने के निर्णय पर सहमति बनी है। जिसका शासन स्तर पर अनुमोदन होने के पश्चात शासनादेश यथा शीघ्र ही जारी किया जाएगा। उपरोक्त निर्णय के लिए भाजपा जिला संगठन ने मा० मुख्यमंत्री एवं पेयजल सचिव का भी आभार व्यक्त किया। साथ ही अधिशासी अभियंता जल संस्थान नई टिहरी सतीश नौटियाल का भी आभार व्यक्त किया।