टिहरी : पुलिस की कारवाई, इन दो व्यक्तियों को किया गिरफतार…
टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थत्यूड थानाध्यक्ष के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलवाया गया। जिसमे दिनांक 02.03.2023 को थाना थत्यूड जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को (552 ग्राम) अवैध चरस के साथ डिग्री कॉलेज तिराहा थत्यूड रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना थत्यूड में एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्तगण
1- सूरज पुत्र बसंत निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष
2- रजत पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम बालमा पोस्ट पांगरखाल पट्टी सारज्यूला थाना नई टिहरी उम्र 22 वर्ष
बरामदगी
अभियुक्त सूरज से 280 ग्राम अवैध चरस मूल्य लगभग-28000/-रुपए
अभियुक्त रजत से 272 ग्राम अवैध चरस मूल्य लगभग-27200/-रुपए
कुल 552 ग्राम अवैध चरस नाजायज मूल्य करीब ₹ 55200/- रुपए
वाहन मोटरसाइकिल यामहा रंग काला रजिस्ट्रेशन नंबर- UK14 J-8270
मु0अ0सं0 06/23 धारा 8/20/ 60 एनडीपीएस एक्ट बनाम सूरज आदि
पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष थत्यूड शान्ति प्रसाद चमोली
2- हेड 119 कांस्टेबल सूर्य प्रताप रमोला
3- हेड कांस्टेबल 77 मुकेश सिलोडी
4 -कॉन्स्टेबल 314 नरेश तोमर