टिहरी : पालिका बोर्ड की बैठक संपन्न, पालिका अध्यक्ष ने विधायक से की ये मांग

नगर पालिका नई टिहरी की बोर्ड बैठक अध्यक्ष सीमा कृषाली की अध्यक्षता में कल शुक्रवार को संपन्न हुई बैठक में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने भी प्रतिभाग किया बैठक में कई बिंदु बिंदु पर चर्चा हुई बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका सीमा कृषाली ने टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय से नई टिहरी में पालिका क्षेत्र के अंतर्गत जमीन को नगरपालिका को स्वामित्व दिलाने की मांग की वही सभासद विजय कठैत ने मेडिकल कॉलेज को नई टिहरी में ही बनाने की मांग की वही टिहरी विधायक ने कहा कि पालिका की परिसंपत्तियों के स्वामित्व के मामले में वहां प्रशासन से वार्ता करेंगे बोर्ड बैठक में शहर के विकास कार्यों पर चर्चा हुई पालिका बोर्ड ने मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय नई टिहरी शहर में खोलने के लिए सदन में ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया बैठक में गौ माता के संरक्षण कुत्तों एवं बंदरो के बढ़ते संख्या आंतरिक सड़कों और नालियों की मरम्मत पर भी चर्चा हुई साथ ही शहर को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में अधिशासी अधिकारी एमएल शाह प्रदुमन कृषाली सोबन नेगी सभासद विजय कठैत विश्वजीत नेगी उर्मिला राणा प्रदीप रावत खेमराज सिंह रावत अनीता थपलियाल सतीश चमोली सहित सभी सभासद मौजूद रहे