Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी : ये कैबिनेट मंत्री कल टिहरी में, यहां करेंगे प्रतिभाग

मा. मंत्री, वित्त शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुर्नगठन, उत्तराखण्ड सरकार/प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी गढ़वाल श्री प्रेम चंद अग्रवाल दिनाँक 08 फरवरी, 2023 को समय 11 बजे होटल भागिरथी बौराड़ी टिहरी गढ़वाल पहुंचकर भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। समय 13:40 बजे मा. मंत्री जी प्रेस क्लब टिहरी गढ़वाल में मा. विधायक टिहरी श्री किशोर उपाध्याय जी के साथ बजट पर प्रेस वार्ता करेंगे। तत्पश्चात समय 14 बजे श्री कुला नंद आश्रम मडभागी सौड सेम मुखेम प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल के लिए प्रस्थान कर समय 16 बजे श्री दिनेश सेमवाल जी द्वारा आयोजित भागवत सप्ताह में प्रतिभाग व सेम नागराज मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे तथा समय 18:30 बजे वहां से ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेंगे।
Advertisement...