Tehri Garhwalउत्तराखंड
ब्रेकिंग: सरकार ने बदले कई जिलों के सीएमओ, टिहरी की कमान इनको…
मनीष दत्त को हरिद्वार का प्रभारी सीएमओ बनाया गया
आरसीएस पवार को उत्तरकाशी का सीएमओ बनाया गया
सुनीता चौपाल को जेडीडीजी ऑफिस बनाया गया
विजेश भारद्वाज को एसडीएच कोटद्वार में सीएमएस इंचार्ज बनाया गया
मनोज शर्मा को उधम सिंह नगर का प्रभारी सीएमओ बनाया गया
मनु जैन को टिहरी का सीएमओ इंचार्ज बनाया गया
संजय जैन को देहरादून का सीएमओ इंचार्ज बनाया गया
कुमार आदित्य को पौड़ी गढ़वाल का सीएमएस इंचार्ज बनाया गया
मनोज उपरेती को कंसलटेंट रेडियोलॉजिस्ट डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल देहरादून की जिम्मेदारी दी गई
तरुण कुमार टम्टा को एडी डीजी ऑफिस बनाया गया