अपराधउत्तराखंड

पटवारी पेपर लीक मामला : ऐसे हुआ था पेपर लीक, आयोग ने परीक्षा की रद्द, अब इस दिन होगी परीक्षा

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है  8 जनवरी  को  हुई लेखपाल पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। एसटीएफ ने इस मामले में  चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों से मिली    जानकारी  के  अनुसार     अब तक  35  लोगों  तक  लीक  हुआ    पेपर  पहुंचने   की बात सामने आ रही है। सभी को बिहारीगढ़ के एक फार्महाउस  और  लक्सर  में    बुलाया  गया  था  और वहीं   पर   इन  सभी को पेपर  उपलब्ध   कराया गया था।

पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी लोक सेवा आयोग का ही अधिकारी है, जो गोपनीय विभाग में तैनात था। उसी ने पेपर लीक कराया और लाखों रुपये में बेचा।पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दिया है।

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में वार्ता कर इसका खुलासा किया। 

एसटीएफ को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा 08 जनवरी 2023 को आयोजित लेखपाल-पटवारी परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया था। आयुष अग्रवाल ने बताया कि जांच करवाई गई तो आरोपों की पुष्टि हुई। गुरुवार को हरिद्वार के थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया गया। 

हरिद्वार स्थित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से पटवारी-लेखपाल की परीक्षा का प्रश्न पत्र आयोग के अति गोपन कार्यालय के अनुभाग-3 द्वारा तैयार किया गया था।

उक्त अनुभाग में नियुक्त अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अपने कार्यालय से स्वयं की अभिरक्षा से प्रश्न पत्र लीक किया और अपनी पत्नी रितु के साथ मिलकर लीक प्रश्न पत्र राजपाल और संजीव को उपलब्ध कराया। इसके एवज में संजीव चर्तुवेदी ओर रितु को नगद धनराशि देकर, उक्त प्रश्न पत्र संजीव और राजपाल ने रामकुमार व अन्य के माध्यम से अभ्यर्थियों में बांटकर उनको यूपी बिहारीगढ के पास स्थित माया अरुण रिजार्ट और ग्राम सेठपुर लक्सर हरिद्वार में रटवाया।

विवेचना में वर्तमान तक लगभग आरोपी संजीव चतुर्वेदी से आउट प्रश्न पत्र की प्रतियां और प्रश्न पत्र लीक कर अवैध रूप से कमाए गए 22,50,000 रुपये बरामद हुए हैं।

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आयोग द्वारा दिनांक 08 जनवरी, 2023 को आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा-2022 निरस्त कर दी गयी है अब उक्त परीक्षा पुनः दिनांक 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी।

दिनांक 12 फरवरी, 2023 को पूर्व निर्धारित सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक परीक्षा-2022 अब दिनांक 19 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त अन्य समस्त परीक्षायें एवं साक्षात्कार आयोग द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा कैलेण्डर के अनुसार आयोजित की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button