बड़ी खबर : उत्तराखंड में विदेश से आए 490 लोग लापता, मचा हड़कंप
उत्तराखंड में अधिकतर लोग दिल्ली से होकर प्रदेश में पहुंच रहे हैं। वहीं इस बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में विदेश से आए 490 लोग लापता हैं। इन लोगों ने अपनी गलत जानकारी दे रखी है जिससे इन लोगों तक पहुंचना मुश्किल साबित हो रहा है। खबर है कि किसी ने डर से तो किसी ने वो कहीं नए वैरिएंट ओमिक्रोन से ग्रसित न हो, इसके चलते गलत जानकारी दी है। वहीं इनके पीछे पुलिस और एलआइयू को लगाया गया है जो इन लोगों को ढूंढ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1 नवंबर से 15 दिसंबर तक उत्तराखंड के करीब 1900 लोग विदेश से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर उन्होंने उत्तराखंड आने की जानकारी दी लेकिन इनमें से 490 लोग अभी तक ट्रैस नहीं हो पाए हैं।इनकी कोई जानकारी नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट् से अनुसार 490 लोगों में से अधिकतर लोग अमेरिका से आए हैं। इस मामले में स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा का कहना है कि इन लोगों ने हवाई अड्डे पर फार्म में गलत जानकारी दी.