Tehri Garhwalउत्तराखंडखेल

27वां अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कैरम टूर्नामेंट: मिनिस्ट्री ऑफ पावर और पीएफसी ने किया शानदार प्रदर्शन

27वां अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कैरम टूर्नामेंट: मिनिस्ट्री ऑफ पावर और पीएफसी ने किया शानदार प्रदर्शन

टिहरी,: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की टिहरी परियोजना, उत्तराखंड में आयोजित 27वें अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम (आईसीपीएसयू) कैरम टूर्नामेंट में मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने अपना दबदबा कायम रखा। इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ 18 जून को किया गया था, जिसमें पावर सेक्टर की 12 प्रमुख टीमें भाग ले रही हैं।

दूसरे दिन पुरुष और महिला वर्ग की टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने ग्रिड इंडिया को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में नीपको ने केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) को 2-1 से मात दी। फाइनल मुकाबले में मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने नीपको को 2-1 से हराकर टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। तीसरे स्थान के मुकाबले में ग्रिड इंडिया ने सीईए को 2-1 से हराया।

महिला वर्ग में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पहले सेमीफाइनल में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने पावर ग्रिड को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने ग्रिड इंडिया को 2-1 से हराया। फाइनल मुकाबले में मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने पीएफसी को 2-1 से हराकर महिला वर्ग की टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डीपी पात्रो, अपर महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रवींद्र सिंह राणा, चीफ रेफरी अनिल कुमार गुप्ता, प्रबंधक जनसम्पर्क मानबीर सिंह नेगी, उप प्रबंधक दीपक उनियाल, आर.डी. ममगाईं, शेर सिंह रावत, और एस. एस. मेहरा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

कल, 20 जून 2024 को महिला एवं पुरुष वर्ग के एकल एवं युगल मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का आयोजन पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (पीएससीबी) के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विद्युत क्षेत्र के उपक्रमों के बीच खेल भावना और सहयोग को बढ़ावा देना है।

**प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमें:**

1. मिनिस्ट्री ऑफ पावर

2. केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए)

3. भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी)

4. नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी)

5. ग्रिड इंडिया

6. सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल)

7. नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (नीपको)

8. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी)

9. रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरईसी)

10. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल)

11. दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी)

12. टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) – मेजबान

 

इस टूर्नामेंट ने विद्युत क्षेत्र के उपक्रमों के बीच न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रबल किया है, बल्कि सहयोग और टीम वर्क को भी बढ़ावा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button