टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की टिहरी परियोजना में 27वां अंतर कैरम टूर्नामेंट, जानिए कौन रहे आज के विजेता
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की टिहरी परियोजना में 27वां अंतर कैरम टूर्नामेंट, जानिए कौन रहे आज के विजेता
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की टिहरी परियोजना में 27वां अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम (आईसीपीएसयू) कैरम टूर्नामेंट विद्युत मंत्रालय (एमओपी) के तहत पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (पीएससीबी) के तत्वाधान में पाँच दिवसीय इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग की टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए।
पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने ग्रिड इंडिया को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में नीपको ने केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) को 2-1 से हराया। फाइनल में नीपको ने मिनिस्ट्री ऑफ पावर को 2-1 से हराकर टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में ग्रिड इंडिया ने सीईए को 2-1 से हराया।
महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने पावर ग्रिड को 2-1 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने ग्रिड इंडिया को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने पीएफसी को 2-1 से हराकर महिला टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता। तीसरे स्थान के मुकाबले में ग्रिड इंडिया ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) को हराया।
महिला ओपन युगल वर्ग में एसजेबीएनएल की करुणा और सुषमा चौहान की जोड़ी ने एमओपी की सरोज देवी और दया चौधरी की जोड़ी को 11-09 से हराकर युगल वर्ग का खिताब जीता। तीसरे स्थान के लिए ग्रिड इंडिया की कृतिका देवनाथ और हिमालय दत्ता की जोड़ी ने पीएफसी की संध्या चावला और सुधा विज की जोड़ी को 16-15 से हराया।
पुरुष युगल वर्ग में एमओपी के परितोष गुप्ता और एम. पी. चमोली की जोड़ी ने ग्रिड इंडिया के बी. साइकिया और शुभ्रादास की जोड़ी को 24-06, 25-07 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में नीपको के आर. के. सेंसुआ और डी. साकीया की जोड़ी ने टीएचडीसीआईएल के सुमित कुमार और एस. डी. बसलियाल की जोड़ी को 25-13, 18-15 से हराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में एनएचपीसी के अनूप कुमार और ओम प्रकाश की जोड़ी ने पीजीसीआईएल के रवि सेकिया और डी. के. विश्वास को 09-25, 17-14, 25-06 से हराया। चौथे क्वार्टर फाइनल में ग्रिड इंडिया के केशव बोरा और उत्पल दास की जोड़ी ने एनएचपीसी के बी. इन्द्रप्रकाश और एम. वी. सुभ्रमण्यम को 23-18, 12-02 से हराया।
इस टूर्नामेंट में पावर सेक्टर की कुल 12 टीमें शामिल हुईं, जिनमें मिनिस्ट्री ऑफ पावर, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी), नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी), ग्रिड इंडिया, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल), नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (नीपको), पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी), रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरईसी), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) और मेजबान टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) शामिल थीं।
इस आयोजन में डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन), अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डी. पी. पात्रों, चीफ रेफरी अनिल कुमार गुप्ता, प्रबंधक (जनसम्पर्क) मानबीर सिंह नेगी, उप प्रबंधक दीपक उनियाल, आर.डी. ममगाईं, पुरुषोत्तम रावत, शेर सिंह रावत, चंद्रवीर सिंह नेगी और एस. एस. मेहरा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।