जिलाधिकारी ने जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश , क्या है निर्देश देखें
22 जनवरी, 2022
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के आयोजन को लेकर विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश दिये। जनपद के समस्त कार्यालयों/शिक्षण संस्थाओं में दिनांक 26 जनवरी, 2022 को प्रातः 09ः30 बजे कार्यालयाध्यक्षों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा एवं झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रीय गान होगा।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रमानुसार दिनांक 25 व 26 जनवरी, 2022 की रात्रि को सांयकाल 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक समस्त शासकीय कार्यालय/निकायों के भवनों पर प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय कम वोल्टेज के बच्चों/एल०ईण्डी के द्वारा प्रकाश की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेगें। इस कार्य में नगर पालिका व्यापार संघों एवं स्थानीय गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाय। सूचना विभाग, नगर पालिका एवं व्यापार मण्डल के सहयोग से जनपद मुख्यालय के प्रमुख चौराहों पर दिनांक 25 जनवरी, 2022 को सांय 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक तथा 26 जनवरी, 2022 को प्रातः 6.00 बजे से 11.00 बजे पूर्वान्ह तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा। समस्त कार्यालयों/शिक्षण संस्थाओं में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा दिनांक 26 जनवरी, 2022 को प्रातः 9ः30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा एवं झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रीय गान होगा। जिला कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल सलामी गार्ड्स की व्यवस्था करेगें तथा प्रधानाचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नई टिहरी जिला कार्यालय के प्रांगण में इस अवसर पर राष्ट्रीयगान हेतु पूर्व की भाँति छात्राओं को भेजने की व्यवस्था करेगें तहसीलदार टिहरी द्वारा राष्ट्रीयगान हेतु छात्राओं को लाने की व्यवस्था कराई जायेगी। कोविड-19 के दृष्टिगत राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष नहीं किये जायेगें।
जिला मुख्यालय में स्थित राजकीय प्रताप इण्टर कालेज, बौराड़ी में 26 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे जिलाधिकारी टिहरी गढवाल द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। उक्त अवसर पर पुलिस व एन०सी०सी० पी०आरडी एवं होमगार्ड्स परेड का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टि०ग० की देखरेख में किया जायेगा। इस कार्यक्रम की समस्त तैयारियां उपजिलाधिकारी टिहरी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टिहरी द्वारा की जायेंगी। पेयजल आदि की व्यवस्था जल संस्थान द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। विभिन्न विभागों द्वारा झाँकियों का प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें प्रतिभागियों की संख्या सीमित रखी जायेगी, इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सूची 23 जनवरी तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को उप जिलाधिकारी अपने-अपने परगना क्षेत्रान्तर्गत अपने स्तर से घर पर ही जाकर सम्मानित करेगें एंव सम्मान पत्र आदि व्यवस्थाये करेगें। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 31 जनवरी, 2022 तक समस्त शासकीय विभागों/स्थानीय निकाय द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया जायेगा। नगर पालिका/नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान संचालित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई हेतु अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत एवं संबंधित उपजिलाधिकारी होगें तथा वह ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था देखेंगें।