टिहरी पुलिस ने किया 10 लीटर कच्ची व 60 पव्वे जाफरान अवैध देसी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार
टिहरी पुलिस ने 10 लीटर कच्ची व 60 पव्वे जाफरान अवैध देसी शराब के साथ आज दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टिहरी पुलिस को अवैध शराब के विरुद्ध फिर से सफलताएं मिली है
दिनांक 03.01.2022 को एसएसपी टिहरी के दिशा-निर्देशन मैं थाना थत्यूड़़ पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति प्रदीप पुत्र स्वर्गीय रणदीप सिंह निवासी ग्राम डामिणी पट्टी दशज्यूला व चौकी कुमाल्डा पुलिस (थाना चंबा) द्वारा 60 पव्वे स्पेशल जाफरान देसी शराब मय स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या UK 07 DR 3307 के साथ आकाश रमोला पुत्र स्व0 मुकंदी सिंह रमोला (उम्र 40) वर्ष ग्राम कनारू काटल जनपद टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
पुलिस टीम (थाना थत्यूड़)
01:-HCP रविंद्र नेगी
02:-कां0 मनोहर
पुलिस टीम (थाना चम्बा)
01:-उ0नि0 राहुल थापा
02:-कां0 धर्मपाल सिंह
03:-कां0 सिकंदर तोमर