
नई टिहरी, मुकेश रतूड़ी, स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर प्रदर्शन पर नगर पालिका चंबा को शासन ने 10 लाख रुपये की विशेष सहायता अनुदान राशि प्रदान की है। घर-घर कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा सेग्रीगेशन और पालिका क्षेत्र की नालियां, नारदाने की सफाई के लिए पालिका को यह सम्मान लिया है।
नगर पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला ने बताया कि गत वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में चंबा नगर पालिका को प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल हुआ था। जबकि पालिका की जोनल स्तर भी 52वीं रैंकिंग थी। बताया कि बेहतर प्रदर्शन पर शासन की ओर से 10 लाख रूपये की अनुदान धनराशि पालिका को मिल चुकी है। वार्ड सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने बताया कि पालिका बोर्ड और पूर्व में अधिशासी अधिकारी रहे एसपी जोशी के नेतृत्व में शहरभर में साफ-सफाई, रंग-रोगन, नालियों और पुश्तों की मरम्मत, घर-घर से कूड़ा उठाने, कंपोस्ट बनाकर कूड़े की खाद, कूड़ा सेग्रीगेशन सहित कोरोना काल में कंटेनमेंट जोन, कोविड केयर सेंटरों की रख-रखाव, दवा और मास्क, सैनिटाइजर का वितरण आदि कार्य बेहतर तरीके से चलाए गए थे। कहा कि सफाई कर्मियों की मेहनत से पालिका को यह मुकाम हासिल हुआ। इससे भविष्य में और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को भी पालिका ने पूरे क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम किया था। सफाई व्यवस्था देख रहे पवन ने बताया कि 10 लाख की अनुदान धनराशि में से 5 लाख रुपये सफाई और अन्य कार्मिकों के प्रोत्साहन और 5 लाख रुपये सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधित कार्य पर खर्च किए जाएंगे