
टिहरी जिले के चम्बा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
S.S.P टिहरी के निर्देश परअवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत टिहरी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है
जानकारी के अनुसार कल मंगलवार की देर शाम पुलिस थाना चंबा व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (S.O.G) जनपद टिहरी गढ़वाल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नागणी क्षेत्र में छापेमारी कर ग्राम उपली नागणी में एक मकान की छत से नेपाली नागरिक हीरा सिंह पुत्र सीताराम निवासी तल्ला नागणी थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल को 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब Officer Choice के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त शराब अपने मालिक राजू पुत्र हिम्मत सिंह निवासी नागणी (चंबा), टिहरी गढ़वाल की होना बताया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभि0 राजू सिंह की तलाश की जा रही है। अवैध शराब की कीमत लगभग ₹ 2,00,000/- केढ आस-पास आंकी गई है।
पुलिस टीम
1:- Insp. पंकज देवरानी (प्रभारी थाना चम्बा)
2:-S.I दिनेश वल्लभ (थाना चम्बा)
3:-S.I लखपत बुटोला (S.O.G)
4:-Cons. हिमांशु चौधरी (S.O.G)
5:-Cons. राकेश रावत चम्बा