
अब जबकि विधानसभा चुनाव के लिए बेहद कम वक्त रह गया है तो राजनीतिक दलों में दावेदारों की उम्मीदों का सागर भी हिलोरे लेने लगा है। भाजपा भी इससे अछूती नहीं है। पार्टी की ओर से युवा उत्तराखंड-युवा मुख्यमंत्री का नारा दिए जाने के बाद युवा दावेदार सामने आने लगे हैं। वे विधानसभा क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर के जरिये दावेदारी जताने का प्रयास भी कर रहे हैं। भाजपा हाईकमान उनकी दावेदारी को कितना महत्व देता है, इसे लेकर आने वाले दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी।
उत्तराखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 76.46 लाख है। इनमें भी 18 से 39 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 38.31 लाख है। ऐसे में सभी दलों की नजर युवा मतदाताओं पर है। चुनावी दृष्टि से प्रदेश की भाजपा सरकार व संगठन भी युवाओं को अपनी ओर खींचने के प्रयासों में जुटा हुआ है। भाजपा सरकार में जुलाई में हुए दूसरे नेतृत्व परिवर्तन के बाद युवा मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी लगातार युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। उन्होंने कैबिनेट की पहली बैठक से ही इसके संकेत दे दिए थे। इसे उनकी युवाओं को साथ लेकर चलने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इसके साथ ही भाजपा संगठन भी लगातार युवा नेतृत्व को तवज्जो देने पर जोर देता आ रहा है
उत्तराखंड राज्य गठन के 21 साल पूरे होने पर भाजपा ने युवा उत्तराखंड-युवा मुख्यमंत्री का नारा दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी पूर्व में कह चुके हैं कि चुनाव में इस मर्तबा युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी। यही नहीं, केंद्र सरकार ने जिस प्रकार अपनी कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल किया है और गुजरात में भी उत्तराखंड की भांति युवा चेहरे को कमान सौंपी, उससे माना जा रहा है कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी नए व युवा चेहरों को अवसर देगी।
इस परिदृश्य के बीच विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा खेमे से तमाम युवा दावेदार सामने आने लगे हैं। उन्हें उम्मीद है कि यदि कसौटी पर खरा न उतरने वाले और आयु के पैमाने पर फिट न बैठने वाले वर्तमान विधायकों के टिकट कटते हैं तो पार्टी उन पर भरोसा जता सकती है। यही कारण भी है कि भाजपा में टिकट के लिए युवा दावेदारों ने पर्व-त्योहारों पर शुभकामना संदेश देते बैनर-पोस्टर के जरिये अपनी दावेदारी जताने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। साफ है कि आने वाले दिनों में पार्टी को टिकट निर्धारित करने में खासी माथापच्ची करनी पड़ेगी।